देश में कोरोना का कहर बरकरार! 24 घंटे में मिले 3.50 लाख से ज्यादा नए केस

Share on:

देश में कोरोना का संक्रमण हर दिन अपनी रफ़्तार बढ़ा रहा है. बीते 12 दिनों लगातार हर रोज देश में तीन के पार नए केस सामने आ रहे हैं. जबकि वहीं एक दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख का आंकड़ा भी पार कर चूका है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को थोड़ी राहत दिखाई दी. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 50 हजार 598 मरीज सामने आए जबकि इस दौरान 3,071 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

कोरोना से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लाख 79 हजार 882 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या दो करोड़ के करीब पहुंचने वाली है. देश के 12 राज्‍यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है बनी हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है.