महाराष्ट्र में फिर हुआ कोरोना का कहर तेज, 15 दिन और बढ़ा लॉकडाउन

Mohit
Published on:

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. पिछले कुछ दिन से महाराष्ट्र और मुंबई में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम थी, जो अब फिर बढ़ती दिख रही है. बुधवार को महाराष्ट्र में साढ़े 46 हजार से ज्यादा नए मामले आए और 800 से ज्यादा लोगों की जान गई. इसी तरह मुंबई में भी दो हजार से ज्यादा नए मामले आए और 66 मरीजों की जान चली गई.

इसी के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन को और बढ़ा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एक जून की सुबह सात बजे तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के नए आंकड़ों में थोड़ा इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटों में देश में कुल 3 लाख 62 हजार 389 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, देश में कोविड-19 से मौत के मामले चार लाख से ऊपर ही बने हुए हैं. बुधवार को भी देश में 4 हजार 127 मरीजों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई है. अच्छी खबर रही कि 3 लाख 51 हजार 740 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. वहीं, राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.