कोरोना से बिगड़े हालात, 24 घंटे में 3 हजार पार मौतें, 3.60 लाख नए केस

Share on:

भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से रफ़्तार पकड़ती नजर आ रही है। आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है। वहीं मौत का आंकड़ा भी कम होने की बजाए तेजी से आसमान छू रहा है। दरअसल, पिछले करीब एक हफ्ते से रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

वहीं बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। जिसको सुन सभी लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं। बता दे, एक तरफ कोरोना की ये बढ़ती रफ्तार है, तो दूसरी ओर अस्पतालों का हाल, जो डराने वाला है। जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए वहीं 3293 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत में कुल मौतों का आंकड़ा भी दो लाख को पार कर गया है।

आंकड़ों के मुताबिक –

24 घंटे में कुल केस: 3,60,960
24 घंटे में कुल मौत: 3293
एक्टिव केस: 29,78,709
कुल केस: 1,79,97,267
कुल मौत: 2,01,187

गौरतलब है कि भारत में पिछले एक साल से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना बेकाबू होता चला जा रहा है। देश में अब कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से दो लाख को पार कर गया है। इससे कुल मौतों के मामले में भी अब भारत चौथे नंबर पर आ गया है।

वहीं सबसे अधिक मौतें अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको में हुई हैं। बता दे, भारत में महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली का हाल सबसे बुरा है। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के नए केसों की संख्या 60 हजार के पार ही आ रही है, जबकि बीते दिन तो राज्य में एक दिन में करीब 900 मौतें दर्ज की गई।