आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वर्तमान में इंदौर शहर में बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं एवं विगत दिवस मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, समस्त विधायक गण, संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासक डॉ, पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में क्राइसिस समिति की बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने के लिए नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया ।
आयुक्त पाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश एवं क्राइसिस समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार इंदौर शहर में नागरिकों को कोरोना गो टो काल का पालन करने के लिए एवं नागरिकों में कोरोना के रोकथाम के बचाव के लिए जागरूक करने के क्रम में नगर निगम इंदौर द्वारा 25 से अधिक ऑटो रिक्शा जिसमें साउंड सिस्टम भी रहेगा के माध्यम से नागरिकों को कोरोनावायरस रोकथाम हेतु जागरूक किया जाएगा इसके साथ ही नागरिकों को समझाइश दी जाएगी कि वह अनिवार्य रूप से मांस का उपयोग करें बार-बार हाथों को धोए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दम द्वारा चलाए जा रहे ऑटो रिक्शा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें प्रमुख बाजारों प्रमुख चौराहों प्रमुख मार्गो कालोनियों बस्तियों में जाकर नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये नागरिको में जागरूकता हेतु नगर निगम के राजस्व अमले से लगभग 1 लाख से अधिक पेम्पलेट नागरिको में शहरभर में वितरण किये गये है, उक्त पेम्पलेट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बार-बार हाथ धोने ने व सेनिटाजर का उपयोग आदि के संबंध में संदेश दिया गया है।