देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उछाल, बीते 24 घंटे में सामने आए 15144 नए केस

Share on:

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं दिख रहा है। कोरोना के रोजाना मिलने वाले आंकड़े के साथ साथ इससे होने वाली मौतों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना संक्रमण के 15144 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 181 लोगों की जान इस महामारी ने ली है।

आज ताजा आंकड़ों के जारी होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,05,57,985 हो गई है। वहीं बीते दिन हुई 181 मौतों के बाद, देश में इस महामारी से अभी तक 1,52,274 लोगो की जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान 17170 लोगो को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते दिन के डिस्चार्ज मिला कर अभी तक 1,01,96,885 लोगो ने इस महामारी को मात दे दी है।

आपको बता दे कि बीते दिन से देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीकाकरण के प्रथम दिन 3352 केंद्रों पर 1,91,181 स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है। आपको बता दे कि इस टीकाकरण में दोनों स्वदेशी वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। जिसकी मंजूरी दी जा चुकी है।