कोरोना वायरस का संक्रमण सांस के माध्यम से फैलता है न कि अखबार के पढ़ने से: डॉ हर्षवर्धन

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अब 70 लाख के पर पहुंच चूका है। हालांकि पहले के मुताबिक अभी कुछ दिनों से आंकड़ों में कमी भी आयी है। जिसके चलते रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संडे संवाद के संबोधन की शुरुआत नवरात्रि की शुभकामना के साथ की। संवाद में उन्होंने कहा कि, अभी से लेकर जनवरी तक केवल त्योहार ही त्योहार हैं ऐसे में हमें अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस स्थिति में पीएम मोदी के बातों को मानते हुए सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बना के रखें।

संवाद के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से पुछा गया कि, अखबार के बिना सुबह की चाय फीकी लगती है। कोरोना के डर से पिछले आठ महीने से घर में अखबार बंद है। क्या हम अखबार अब मंगवा सकते हैं?

जिसका स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि, आगर आपको सुबह की चाय अखबार के बिना फीकी लगती है तो तुरंत हॉकर से बोलकर अखबार मंगवा लें। कोरोना वायरस का संक्रमण सांस के माध्यम से फैलता है न कि अखबार के पढ़ने से। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, अखबार पढ़ना पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अध्ययन में अखबार से कोरोना के फैलने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।