Corona Virus Indore : इंदौर जिले में रविवार के दिन कोरोना के नए मरीज सामने आए है बताया जा रहा है कि रविवार के दिन 9 मरीज सामने आए है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला फिर से अलर्ट हुआ। मरीज बढ़ने के बाद शहर के आम लोगों को भी लगा कि शायद शहर में कोविड का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। हालांकि राहत की बात ये है कि रविवार को जिले में मिले नौ कोविड संक्रमित मरीज में पांच महू के मरीज हैं और एक पीथमपुर का मरीज है।
जानकारी के मुताबिक, महू मे पिछले दिनों आर्मी के 50 से ज्यादा लोग कोविड पाजिटिव मिले थे। दरअसल, रविवार को महू में मिले पांच संक्रमितों में से कुछ सैन्य अधिकारी और कर्मचारी परिवारों के सदस्य है जिनकी रविवार को कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक मरीज पीथमपुर के आईसर चौराहे के पास रहने वाला है। इसके अलावा इंदौर शहर में मिले 3 संक्रमित में तीनों मरीज एआरटीबी अस्पताल से संबंधित है।
सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक एमआरटीबी अस्पताल के तीन कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन वे सभी एसिंप्टोमेटिक है। उनके घर के पते खोज कर उनकी सैंपलिंग तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड जांच की जा रही है। इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री का भी पता किया जा रहा है कि आखिर यह तीन लोग किन लोगों के संपर्क में आए जिससे इन्हें संक्रमण हुआ।