Corona Virus Indore: 8 दिनों में शहर में मिले इतने कोरोना पॉजिटिव के मरीज

Ayushi
Published on:
Corona

इंदौर में कोविड संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी बरकरार है। दरअसल, शहर में प्रतिदिन नौ से 10 हजार लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की जा रही है। ऐसे में अभी हाल ही में जांच में पिछले आठ दिन में 17 नए कोविड संक्रमित इंदौर शहर में मिले है। बताया जा रहा है कि जो भी मरीज कोविड पाजिटिव मिल रहे हैं उनके संपर्क में आने वाले परिवार व अन्य करीब 15 से 20 लोगों के भी सैम्पल लिए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले आठ दिन में आजाद नगर, भवंरकुआं व विजयनगर क्षेत्र में दौ-दो, पलासिया, छोटी ग्वालटोली, अन्नपूर्णा क्षेत्र, भवंरकुंआ, एमजीरोड, लसूड़िया, विजयनगर, बाणगंगा, लसूड़िया, हीरानगर, मल्हारगंज व परदेशीपुरा में एक-एक नया संक्रमित मिला है। इंदौर में अब तक 22 लाख 28 हजार 784 लोगों की जांच हो चुकी है।

इसके अलावा ऐसे में एक लाख 53 हजार 37 मरीज कोविड पाजिटिव मिले है। वहीं अभी तक एक लाख 51 हजार 627 अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके है। दरअसल, इंदौर में पिछले कई दिनों से कोविड संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। अभी तक इंदौर में काेविड संक्रमण से 1391 मरीजों की मौत हो चुकी है।