कोरोना: देश में 48 हजार से ज्यादा मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख के पार

Akanksha
Published on:
corona cases

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना के मामलों को बढ़ने से नहीं रोका जा पा रहा है। पिछले एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 69,612 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,56,073 हो गए हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से करीब एक हजार लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में 17 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है।

इधर, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख संत नृत्य ग्पल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। महंत नृत्य गोपाल दास की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। सांस लेने में दिक्कत के बाद एंटीजन टेस्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

दुनिया की बात करें तो यहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। दुनियाभर में अब तक दो करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं, करीब सात लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 53 लाख 60 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 लाख 70 हजार के पार है।

चीन में कोरोना के ऐसे नये केस सामने आने लगे हैं जो 5 महीने पहले ही रिकवर हो चुके थे। ऐसे में हूबेई में भी 19 नए मामले आए. जिनमें 8 विदेश से आने वाले और 11 घरेलू मामले है।