लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर योगी के मंत्री, किडनी फेल

Akanksha
Published on:
chetan chouhan

 

लखनऊ: योगी सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की हालत और बिगड़ गई है। आज सुबह उनकी किडनी फेल हो गई, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए है। हाल ही में चेतन चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

जुलाई में चेतन चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि अब चेतन चौहान की तबीयत काफी बिगड़ती जा रही है। डॉक्टर्स के मुताबिक चौहान की हालात गंभीर बनी हुई है। चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं।

चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम बल्लेबाज रह चुके हैं। अब वह भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। चौहान भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। 1991 और 1998 के चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे।