हवा में दस मीटर तक जा सकता कोरोना वायरस, सरकार ने की नई गाइडलाइंस जारी

Mohit
Published on:
Gujarat Corona

केंद्र सरकार द्वारा आज यानी गुरुवार को कोरोना संक्रमण को लेकर सलाह जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है, ‘भारत में महामारी के प्रकोप के बीच हमें एक बार फिर उन सामान्य नियमों को याद रखने की जरूरत है जिसके जरिए सार्स-CoV-2 वायरस का ट्रांसमिशन सीमित कर सकते हैं.’

एडवाइजरी में कहा गया है कि “दफ्तरों और घरों में बेहतर वेंटिलेशन के जरिए संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है. अच्छे वेंटिलेशन के जरिए एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण के ट्रांसमीट होने की आशंका कम रहती है. सेंट्रल एयर मैनेजमेंट सिस्टम वाली बिल्डिंगों में सेंट्रल एयर फिल्टर में सुधार करने से काफी मदद मिल सकती है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जारी हुई एडवाइजरी में ऑफिस, ऑडिटोरियम, शॉपिंग मॉल जैसे अन्य जगहों मे गैबल फैन सिस्टम और रूफ वेंटिलेटर के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. सलाह में कहा गया है कि पंखा रखने की जगह भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंखा ऐसी जगह पर नहीं होना चाहिए जहां से दूषित हवा सीधे किसी और तक जा सके.

एडवाइजरी में आगे कहा है कि “एरोसोल और ड्रॉपलेट्स के जरिए वायरस का ट्रांसमिशन तेजी से होता है. एरोसोल हवा में 10 मीटर तक जा सकता है. संक्रमित व्यक्ति के 2 मीटर के दायरे में ड्रॉपलेट्स गिरती हैं. अगर किसी संक्रमित शख्स में लक्षण नहीं भी हैं तब भी उससे पर्याप्त ड्रॉपलेट्स निकल सकती हैं जिससे और लोग भी संक्रमित हो सकते हैं.”