विधायक आकाश विजयवर्गीय की पहल से कोरोना पीड़ितो को मिलेगा नि:शुल्क भोजन

Akanksha
Published on:
akash vijayvargiya

शहर की जनता के लिए हमेशा परोपकारी कार्य कर उपलब्ध रहने वाले इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कोरोना काल में एक बार फिर जरुरतमंदो को नि:शुल्क खाने की वयवस्था की है विधायक पिछले बार भी यही कार्य जनता के लिए कर चुके है

उन्होंने विधानसभा के वार्ड क्र. 55,63,64 में रहने वाले ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य कोरोना पाँजिटिव्ह होने के कारण अस्पताल में है या होमक्वांराटाईन है उन्हें घर पहुँच तैयार  भोजन दाल,चांवल,रोटी, हरी सब्जी,सलाद पंहुचाने का सेवाव्रत पालन किया जाऐगा।

साथ ही विधायक के द्वारा इन तीनों वार्डों में सैनेटाईजर का व्यापाक अभियान की शुरुआत की जायेगी, इसके लिए दो टैंकर किराये पर लिऐ गये हैं।