लालू के बेहद नजदीक कोरोना, सुरक्षा में तैनात सभी जवान निकले संक्रमित

Share on:

रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अब कोरोना वायरस के बेहद करीब माने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लालू की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लालू यादव रांची रिम्स के 1 कैली डॉयरेक्टर बंगले में थे जहां ये जवान बंगले के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात थे। मामूली लक्षण दिखने के बाद जब जवानों के कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। फिलहाल ये जवान इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी का कहना है कि लालू यादव को संरक्षण से बचाने के लिए हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि 5 अगस्त को ही लालू प्रसाद यादव को रांची रिम्स के डायरेक्टर बंगले में शिफ्ट किया गया था।

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए शिफ्ट किया गया था। इससे पहले लालू को जिस अस्पताल में रखा गया था वहां कोरोना संक्रमण के मामलें बढ़ने पर ही लालू को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने का प्रस्ताव रिम्स प्रशासन को भेजा गया था।