बाजारों में मिलेंगे कोरोना के टीके…कीमत होगी 425 रूपये

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : कोरोना(Corona) की रोकथाम के लिए जो टीके अभी सरकार की तरफ से लोगों को लगाए जा रहे है वही टीके जल्द ही बाजारों में भी उपलब्ध होने की पूरी संभावना है। एक जानकारी के अनुसार कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन(Covaxin) की कीमत करीब 425 रूपए होगी।

यह भी पढ़े : सावधानी से चलाए वाहन…नहीं तो 1 लाख का फटका

जिन कंपनियों द्वारा इन दोनों टीकों को बनाया जा रहा है वे कंपनियां अब यह चाहती है कि ये दोनों टीके सीधे बाजारों से ही लोगों को उपलब्ध हो। इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया व भारत बायोटेक ने दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अनुमति मांगी है। बताया गया है कि यह अनुमति जल्द ही मिल जाएगी। इसी बीच सरकारी सूत्रों की तरफ से दोनों टीकों की कीमतों का खुलासा भी कर दिया गया है।

इसका तात्पर्य यही लगाया जा रहा है कि जल्द ही दोनों टीके लोगों को मेडिकलों से ही मिलने लगे। कंपनियों को यह उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही अप्रुवल मिल जाएगा। कंपनी अधिकारियों का मानना है कि बाजारों में सीधे ये टीके मिलने से लोगों को सुविधा होगी और इससे वैक्सिनेशन का टारगेट भी पूरा हो जाएगा। बताया गया है कि दोनों टीकों की बाजार में उतारने की मंजूरी मिलने के बाद कीमत 425 रूपए होगी। वैसे इनकी मूल कीमत 275 रहेगी लेकिन इन पर 150 रूपए का अतिरिक्त सर्विस चार्ज भी लगेगा इसलिए एक डोज की कीमत 425 रूपए रहेगी।

बता दें कि अभी इन्हें बाजार से खरीद कर नहीं लगवाया जा सकता और सिर्फ अस्पतालों और निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर ही वैक्सीन लग रही हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही एक विशेषज्ञ समिति ने इन दोनों टीकों को नियमित रूप से बाजार में उतारने की मंजूरी देने के लिए सिफारिश की थी। यह समिति केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोरोना मामलों पर बनी है और कुछ शर्तों पर ही इन्हें बाजार में उतारने की अनुमति देने की शर्त रखी गई है।