आज से इंदौर में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : लम्बी प्रतीक्षा के बाद अब पूरे देश के साथ-साथ इंदौर जिला भी कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों के लिए जुटा हुआ है। इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 8 जनवरी, 2021 को इंदौर में कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों को लेकर ड्रायरन का आयोजन किया जाएगा। यह ड्राय रन चार स्थानों – एम.व्हाय. चिकित्सालय, राजश्री अपोलो हॉस्पिटल, हुकुमचंद पॉलिक्लिीनक, हातोद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होगा।

ए.वी.डी. के माध्यम से वैक्सीन प्रातः 08.30 बजे संबंधित केन्द्रों पर पहुँचाया जाएगा। प्रातः 09.00 से 11.00 के बीच में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा, वहाँ पर 25 चिन्हित लाभार्थियों जो कि हेल्थ केयर वर्कर होंगे, उनको बुलाकर वैक्सीनेशन दल द्वारा मॉक वैक्सीनेशन किया जाएगा। तद्पश्चात उन्हें 30 मिनिट निगरानी में रखकर घर भेजा जाएगा।

इस दौरान जो भी कमियां पाई जाएंगी, उनकी समीक्षा कर उन्हें दूर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक सत्र में एक सुपरवाइजर एवं एक चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी जाएगी। जोनल मेडिकल ऑफिसर तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा सुपरविजन किया जाएगा, साथ ही साथ सहयोगी एजेन्सियां WHO तथा UNDP के द्वारा भी सतत् निगरानी रखी जाएगी।