आज 20 से ज्यादा शहरों में पहुंचेगा कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण प्रोग्राम

Ayushi
Published on:

कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए दुनिया का सबसे पड़ा टीकाकरण प्रोग्राम भारत में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस प्रोग्राम की गंभीरता को समझते हुए सरकार के साथ साथ नागिरक भी एक जुट होकर काम कर रहे है। बीती रात पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से 6 कंटेनर वैक्सीन लेकर रवाना हुए हैं। जिसमें से तीन ट्रकों को मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया है तो पुणे एयरपोर्ट और बेलगाम एयरपोर्ट के लिए 1 -1 कंटेनर को भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज भारत के 20 से ज्यादा शहरों में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचाई जाएगी।

मंगलवार की शाम तक करीब 54.72 लाख कोरोना वैक्सीन की खुराक पहुंचायी गई है। भारत को 14 जनवरी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक मिलेगी। पूरी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण प्रोग्राम भारत में 16 जनवरी से शुरू होगा। इस प्रोग्राम के तहत भारत में 3 करोड़ लोगो को इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन मिली दो वैक्सीन दी जाएंगी।

कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी के मौके पर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि, ‘‘हमारे ट्रक तड़के इंस्टीट्यूट से रवाना हुए और अब टीका पूरे देश में भेजा जा रहा है। यह गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक पल है क्योंकि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और इससे जुड़े तमाम लोगों ने एक साल से भी कम में टीका विकसित करने में बहुत मेहनत की है।’’ उन्होंने आगे कहा कि इंस्टीट्यूट भारत सरकार को सिर्फ 200 की विशेष कीमत पर वैक्सीन दे रहा है।