Corona Vaccine: Pfizer की वैक्सीन से लोगों को हुई एलर्जी! चिंता में डॉक्टर्स

Share on:

हर कोई कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है वहीं कई देशों में तो वैक्सीन लगना भी शुरू हो चुकी हैं। लेकिन अभी हाल ही में वैक्सीन को लेकर डॉक्टर्स की चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है जिसके बाद लोग भी हैरान रह गए है। दरअसल, फाइजर की वैक्सीन लगाने के बाद कुछ लोगों द्वारा एलर्जी की शिकायत सामने आई है। बता दे, अमेरिका में इस वक्त फाइज़र और मॉडर्ना की वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा रही हैं। इसकी मंजूरी कुछ दिन पहले ही मिली है।

वहीं ब्रिटेन में भी फाइजर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही हैं। लेकिन अब वैक्सीन से जुड़ी ऐसी ख़बरें लोगों के जहन में डर बैठा रही है। कहा जा रहा है कि दूसरे वैक्सीन के मुकाबले फाइजर की वैक्सीन से लोगों को ज्यादा एलर्जी हो रही है। ज्यादा एलर्जी होने की बात ऐसे लोग कर रहे हैं जो इपीपेन दवाई का इस्तेमाल करते हैं। ये दवाई उन लोगों को दी जाती है जिन्हे ज्यादा एलर्जी हो। अमेरिका से पहले ब्रिटेन के दो लोगों में इसकी शिकायत पाई गई थी। वहीं अब ज्यादा लोगों में इसकी शिकायत पाई जा रही है जिसके बाद डॉक्टर्स खुद चिंता में आ गए है।

जानकारी के अनुसार, अब तक 30 हज़ार लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। हालांकि अभी तक सिर्फ कुछ ही लोगों ने एलर्जी की शिकायत की है। दरअसल, फाइजर की वैक्सीन के साथ समस्या ये है कि उसे -70 डिग्री सेल्सियम पर स्टोर किया जाना अनिवार्य है, जबकि मॉडर्ना की वैक्सीन के लिए -20 डिग्री सेल्सियस तापमान चाहिए होता है। वहीं इसको लेकर फाइजर ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा था कि वैक्सीन के ट्रायल के दौरान किसी भी ऐसे व्यक्ति को शामिल नहीं किया था, जिसे दवाई से एलर्जी हो। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीन से हर किसी को एलर्जी हो ये जरूरी नहीं है। वो बड़े स्तर पर वैक्सीन लगाने का काम कर रहे हैं ऐसे में इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं। इसे अप्रत्याशित नहीं माना जा सकता है।