Corona Vaccine: अब WhatsApp से भी बुक कर सकते है वैक्सीन स्लॉट, बस इस नंबर पर करना होगा मैसेज

Ayushi
Published on:

कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका काफी समय से जताई जा रही हैं। ऐसे में देशभर में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा देशभर में निःशुक्ल कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में अभी तक लोगों को कविन ऐप पर जाकर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करना पड़ रहा था लेकिन अब हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि अब लोग WhatsApp के जरिए भी वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

जी हा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि COVID19 वैक्सीन स्लॉट अब व्हाट्सएप के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, http://wa.me/919013151515 पर ‘Book Slot’ भेजकर यह काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov की इस घोषणा के अनुसार, व्हाट्सएप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब उपयोगकर्ताओं को अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपना टीका बुक करने की अनुमति देता है।

इसको लेकर विल कैथकार्ट, व्हाट्सएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि हम स्वास्थ्य मंत्रालय और mygovindia के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि लोग व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी वैक्सीन बुक कर सकें। वहीं MyGov के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा है कि MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब वैक्सीन बुकिंग की प्रक्रिया में भी सहायता कर रहा है। इसके माध्यम से टीकाकरण केंद्र और स्लॉट पता लगाया जा सकता है। टीकाकरण प्रमाणपत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है। दरअसल, अधिकतर लोगों को व्हाट्सएप पर एआई-आधारित इंटरफेस को नेविगेट करना आसान लगता है। हम व्हाट्सएप के आभारी हैं कि उन्होंने इस चैटबॉट को इसके लिए अपडेट किया।

ऐसे करें स्लॉट बुक –

  • MyGov कोरोना हेल्पडेस्क का नंबर 9013151515 अपने मोबाइल में जोड़ें।
  • व्हाट्सएप पर इस नंबर पर ‘Book Slot’ लिखकर भेजें।
  • एसएमएस के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें।
  • व्हाट्सएप चैट में, अपनी पसंदीदा तिथि और स्थान, आधार पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुनें।
  • कंफर्म करें और बुकिंग वाले दिन अपने टीकाकरण केंद्र पर जाएं।