मात्र 225 रुपए में मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, ये हैं वजह

Share on:

नई दिल्ली। करीब 7 महीने से दुनियाभर में कहर बरपा रही कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन अब लगभग तैयार होने में हैैं। भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अब अंतिम चरण में है। जिसे पार करने के बाद यह जनता तक आसानी से पहुंच सकती है। इस पर एक खबर यह भी सामने आई है। इसके लिए ज्यादा खर्च की जरुरत भी नहीं होगी।

यह मात्र 225 रुपए में लोगों तक पहुंच सकती है। बता दें कि दुनिया में कोरोना की वैक्सीन विकसित करने में जो कंपनियां और देश सबसे आगे हैं उनमें अमेरिका की मॉडर्ना, रूस और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं। वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन में पार्टनर है।

कोरोना वैक्सीन के सफल ट्रायल के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत में बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन करेगी। वैक्सीन के दाम कम होने की वजह यह बताई जा रही है कि गेट्स फाउंडेशन वैक्सीन उत्पादन करने वाली कंपनियों को लगभग 150 मिलियन डॉलर का जोखिम-फंड दे रहा है। इस पैसे से सीरम कंपनी को विनिर्माण लागत को कम से कम करने में मदद मिलेगी। जिससे वे वैक्सीन को कम दाम में भी बेच सकते हैं।