Corona Vaccination: मार्च में शुरू होगा 12 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात देने के लिए देश में युवाओं और बुजुर्ग का तो टीकाकरण हो चुका है। इसी कड़ी में अब मार्च को 12-15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण (Corona Vaccination) भी शुरू होने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने दी। उल्लेखनीय है कि, 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम इस महीने की 3 तारीख को शुरू हुआ था

ALSO READ: इंदौर में भी न्यायालयिक डीएनए प्रयोगशाला का शुभारम्भ, पुलिस को मिलेगी मदद

एनटीएजीआई ने जनवरी के अंत तक 15 से 18 साल के सभी 7.4 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य रखा है ताकि फरवरी में उन्हें दूसरी डोज दी जा सके। इसके बाद मार्च की शुरुआत से 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि, 3 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने पर 50 लाख से अधिक किशोरों ने अपनी पहली वैक्सीन डोज प्राप्त करने के लिए रजिस्टेशन कराया था।

टीकाकरण के पहले दिन ही 40 लाख से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली थी। वहीं अगले 16 दिनों में, 3.38 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की खुराक मिली, जो उनके करीब 50 फीसदी कवरेज को दर्शाता है।