कोरोना V/S डेंगू : कलेक्टर मनीष सिंह डेंगू की रोकथाम के लिए जारी किए आदेश

Ayushi
Updated on:
indore news

इंदौर: देश की सबसे स्वच्छ सिटी ओर प्रदेश की आर्थिक केपिटल इंदौर ने कोरोना से निपटने के बाद अब डेंगू – मलेरिया से लड़ने के लिए कमर कस ली है। कोरोना से बचने के लिए लोंगो ने पूरे समय मास्क पहन रखा इससे फायदा भी हुआ। अब डेंगू से बचने के लिए पेंट ओर फूल स्लीव शर्ट (पूरी बांह की कमीज) पहनकर रखे ताकि मच्छर न काट सके। हालांकि वर्तमान में शहर में डेंगू – मलेरिया जैसी बीमारी अंडर कंट्रोल में है।

पिछले दिनों डेंगू के कुछ केस आने के बाद जिला प्रशासन ने बीमारी को काबू में रखने के लिए सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। पूरे जिले मे चलेगा डेंगू के खिलाफ आपरेशन कोरोनाकाल के दौरान कलेक्टर ने कोरोना के खिलाफ जिस तरह से आपरेशन चलाया था उसका परिणाम आज हम सबके सामने है। कलेक्टर ने डेंगू व विभिन्न वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए पूरे जिले में जाल फैला दिया है। इस संबंध में उन्होंने तीन पन्नो का एक आदेश जारी करते हुए डेंगू से सावधान रहने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए है –

ये है बचाव के बिंदु –

* शहर के सभी वार्डो ओर ग्राम पंचायतों में एंटीलावा एवं
एंटी मच्छर दवाईयो का छिड़काव करवाया जाए।
* दवाइयों के छिड़काव के लिए अगर मशीन नही हो तो तत्काल क्रय को जाए ताकि , छिड़काव का कार्य जल्दी से शुरू हो सके।
* समस्त एसडीएम यह
सुनिश्चित कर लें कि उनके नगर पंचायतों के सभी वार्ड में तथा उनके अधीन ग्राम पंचायतों में यह मशीन दवाई छिड़काव दलों के पास हो तथा यह छिडकाय अनिवार्य रूप से नियमित हो।
* शहर के सभी वार्डों में छिड़काव एवं फागिंग (मच्छर मारने की मशीन) का कार्य किया जाए।
* जिन वार्डो में
अधिक संख्या में केसेस है वहाँ विशेष सावधानी बरतने हेतु निगम कमिश्नर अपने स्तर पर निर्देश जारी करे।

सावधानिया बरतने –

– अगर आपके घरो में कूलर, गुलदस्ता, टायर, छत पर चढ़ी हुई पोलिथीन, डिब्बो में पानी जमा है तो उसे तत्काल हटाया जाय ।
– डेंगू के मच्छर सुबह और शाम की अधिक मात्रा में उड़ते रहते है। ये मच्छर अधिकतम 2 से 3 फीट उंचाई तक उड़कर काटते है । अतः इस संबंध में आमजन से अनुरोध किया जाय कि वे ऐसे वस्त्र पहने जिससे मच्छर ना काटे अर्थात फूलपेंट, फूल स्लीव शर्ट पहने।
– बुखार आने पर तत्काल डेंगू टेस्ट कराएं एवं डॉक्टर से संपर्क करें।
– डेंगू मरीजों को अधिक से अधिक तरल पदार्थ जैसे नारीयल पानी, ज्यूस
आदि का सेवन करे।

जन-जागरूकता के लिए पोस्टर —

– डेंगू व अन्य बीमारियों से बचने के उपायों को जनता तक पहुंचाने के लिए नगर निगम फ्लैक्स, पोस्टर,
पेम्पलेट्स बनाकर इसका वितरण करे।
– पोस्टरों के अलावा सोशल मीडिया में भी कसक खुलकर प्रचार करे।
– डेंगू मरीज अगर घर में हो तो उसे अनिवार्यतः मच्छरदानी के अंदर रखा जावे।

ग्राम पंचायतों के लिए फरमान –

– ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव दल प्रमुख के रूप में रहेंगे तथा आशा एवं
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत सचिव मिलकर कार्य करेंगे।
– पंचायत दलों की विशेष ट्रेनिंग एसडीएम सुनिश्चित करेंगे।