कोरोना अपडेट: इंदौर में लगातार 100 के पार पहुंच रहे नए मामले, जानें बाकि जिलों का हाल

Share on:

भोपाल। प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में एक बार फिर से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। जिसके चलते जिले में कम टेस्टिंग के बाद भी लगातार पांचवें दिन पॉजिटिव संक्रमितों का अकड़ा 100 के पार पंहुचा जबकि टेस्टिंग दो हजार से भी काम हुई। इसी कड़ी में 5 दिनों में नये संक्रमित बढ़कर 632 हो गए है। इंदौर में मौजूदा संक्रमितों की संख्या अब बढ़ कर 699 हो गई है। वहीं मध्यप्रदेश में भी संक्रमितों का आंकड़ा अब 2100 के पार हो गया है। हालांकि राहत की बात तो यह है कि, बीते कल कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई।

मध्य प्रदेश में कुल नई संक्रमित 294 है, जिसमे से भोपाल 76, जबलपुर और उज्जैन13-13, छिंदवाड़ा 11, खरगोन, रतलाम और बैतूल 7-7, बडवानी और डिंडौरी 5-5 है। साथ ही मौजूदा मरीजों की बात करें तो राजधानी भोपाल में 495 ,जबलपुर 125, रतलाम 72, दमोह 61, उज्जैन 58, बैतूल53, खरगोन 51, इंदौर 58 मरीज है। आपको बता दे कि, इंदौर में 58,996 मरीजों में से 57,366 ठीक हुए और 97 डिस्चार्ज हुए।

इंदौर में कुल 1,943 टेस्ट में से 1793 नेगेटिव,136पाजीटिव,14रिपीट पाजीटिव मिले। वहीं आज 1,585 सैंपल और 427 रैपिड एंटीजन सैंपल, कुल 8,24,129 टेस्ट होंगे। मध्यप्रदेश में कुल 56,92,235 टेस्ट हुए। आज 13,283 टेस्ट जिसमें से 12,989 नेगेटिव, 2,59,857 मरीजों में से 2,53,860 ठीक, अब तक 3,854 की मृत्यु हुई।