Corona Update : एक दिन में 61 हजार से ज्यादा मरीज, कुल मामलें 21 लाख के करीब

Share on:

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के रोज आ रहे नए मामले अब और भी ज्यादा डरा रहे हैं। तो वहीं आज सामने आए मामाले अब तक के सबसे ज्यादा भयानक है। आज करीब 61 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के कुल मामले 21 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या भी 42 हजार 518 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 61 हजार 537 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 933 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 20 लाख 88 हजार 611 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 42 हजार 518 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लाख 27 हजार 05 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ भारत का रिकवरी रेट भी 67 फीसदी के पार पहुंच चुका है।

महाराष्ट्र में अब भी कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं।  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के करीब  हो गया है वहीं इस संक्रमण के चलते राज्य में अब तक 14 हजार 729 से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां शुक्रवार को कोरोना के एक दिन में 10,483 नए मामले सामने आए हैं जबकि 300 मरीजों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नए मामले सामने आए जिन्हें मिला कर प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 37,298 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 16 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 962 हो गयी है।