Corona Update : एक दिन में 56 हजार से ज्यादा मामले, जबकि 904 लोगों की मौत

Share on:

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के रोज आ रहे नए मामले अब और भी ज्यादा डरा रहे हैं। तो वहीं आज सामने आए मामाले अब तक के सबसे ज्यादा भयानक है। आज करीब 56 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के कुल मामले 19 लाख के पार पहुंच चुके हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या भी 40 हजार 699 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 56 हजार 282 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 904 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब लगातार भारत में सामने आ रहे नए मामले दुनिया में सबसे ज्यादा है। इनमें अमेरिका और ब्राजील भी भारत से पीछे ही हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 1़9 लाख 64 हजार 536 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 40 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लाख 28 हजार 336 मरीज ठीक भी हुए हैं। 5 लाख 55 हजार 501 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इसी के साथ भारत का रिकवरी रेट भी 67 फीसदी के पार पहुंच चुका है।

महाराष्ट्र में अब भी कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं।  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है वहीं इस संक्रमण के चलते राज्य में अब तक 14 हजार 729 से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां गुरुवार को कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 11,147 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,11,798 हो गई।