महाराष्ट्र में कोरोना बेक़ाबू, लग सकता है लॉकडाउन!

Rishabh
Published on:

मुंबई: देश में कोरोना की इस नई लहर् से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली की हालात ख़राब है, जिसके बाद दिल्ली में तो 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है, और अब महाराष्ट्र पर भी लॉकडाउन के बादल मंडराते नजर आ रहे है।

महाराष्ट्र की स्थिति फ़िलहाल कोरोना को लेकर बहुत ही नाजुक है क्योंकि राज्य में संक्रमण फैलने की दर तेज़ी से बढ़ रही है, और इस बार इसकी चपेट में बच्चे भी आ गए है, जिसके बाद हालात काबू में न लग रहे है, ऐसे में जल्द ही राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

बता दें कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि “महाराष्ट्र में अब गंभीर लॉकडाउन इस समय की जरूरत है, जिसके बाद कैबिनेट में इस बात को आगे रखा गया था, और कैबिनेट ने सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है, और अब एक दो दिन में हालात को देखते हुए सीएम सख्त लॉकडाउन पर फैसला लेंगे।”

साथ ही मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में ऑक्सीजन की स्थिति का जिक्र कर लॉकडाउन की तरफ इशारा किया है, और कहा है कि- ‘हमने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कल रात 8 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की गुजारिश की है, ये गुजारिश सरकार के सभी मंत्रियों की तरफ से की गई है, अब आखिरी फैसला मुख्यमंत्री को ही लेना है।’