मुंबई: देशभर में कोरोना का कहर भले ही कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन केरल और महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार तेज होता दिखाई दे रहा है. वहीं कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने महाराष्ट्र में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है. यहां करीब 27 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में फिलहाल डेल्टा प्लस वेरिएंट के 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 103 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले दर्ज हो चुके हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को 27 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले दर्ज हुए हैं. राज्य में फिलहाल गढ़चिरौली, अमरावती में 6-6 की संख्या में, नागपुर में 5, अहमदनगर में 4, यवतमाल में 3, नासिक में 2 और भंडारा जिले से दर्ज हुए हैं. इन जिलों में विशेष एहतियात बरती जा रही है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है, लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने ज्यादा तनाव का माहौल बना दिया है.