कोरोना का कहर लगातार तेज होता दिखाई दे रहा है. जिसके चलते अब छत्तीसगढ़ में भी सख्ती बढ़ा दी गई है. छत्तीसगढ़ में नगाड़े, डीजे के साथ होली मिलन पर भी रोक लगा दी गई है. वहीँ होलिका दहन में भी 5 लोगों को अनुमति मिली है. दूसरी ओर सभा, रैली, धरना, जुलूस और सार्वजनिक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध प्रतिबंध लगा दिया गया है.
साथ ही दूसरे राज्यों से आने वालों को 7 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहना होगा। इसके अलावा प्रदेश में पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं, पूरे छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं विवाह और अंत्येष्टि में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। प्रशासन के इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।