देश में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में सामने आए 1,45,384 नए मामले, 794 की मौत

Mohit
Published on:

देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख से अधिक नए मामलों के आने का आंकड़ा टूट ही नहीं रहा है. भारत में एर दिन में कोरोना के 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले आए और 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना के कुल 1,45,384 नए मामले आए और 794 लोगों की मौत हो गई.

नए आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले 13,205,926 हो गए हैं. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या हो गई है. वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1,19,90,859 हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में वहीं देश में शुक्रवार को 11,73,219 लोगों की जांच हुई. इसके साथ ही अब तक कुल 9,80,75,160 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है जिसमें से 34,15,055 लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को हुआ.