कोरोना: अब तक 96 देशों में डेल्टा वेरिएंट ने दी दस्तक, WHO ने कहा- विश्व के लिए बड़ा खतरा!

Mohit
Published on:

दुनियाभर में कोरोना का असर कम होने के बाद डेल्टा वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है. WHO के मुताबिक, डेल्टा वेरिएंट अब तक दुनिया के 96 देशों में दस्तक दे चूका है. इसी के चलते ने चेतावनी जारी है. डब्ल्यूएचओ के यूरोप मामलों के प्रमुख हंस क्लूगे ने कहा कि यूरोप में कोरोना के नए मामलों में दस हफ्ते से जारी गिरावट का दौर खत्म होने वाला है। अगर लोग अनुशासित नहीं रहे तो एक और लहर को टाला नहीं जा सकता है।दुनिया में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर बढ़ता जा रहा है। यह तेजी से फैल रहा है।

WHO ने बताया कि “यह वैरिएंट 96 देशों तक पहुंच चुका है। साथ ही आगाह किया कि आने वाले महीनों में कोरोना का यह बेहद संक्रामक स्वरूप विश्वभर में हावी हो जाएगा। यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था।यह संभव है कि वास्तविक आंकड़ा अधिक हो सकता है। क्योंकि वायरस के इस स्वरूप की पहचान के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग क्षमताएं सीमित हैं।”