देशभर में कोरोना वायरस की रफ़्तार लगातार तेज होती जा रही है. इसी बीच नई लहार सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. देश में पहली बार बीते 24 घंटों में एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 1.03 लाख मामले सामने आए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आंकड़ा राज्यों के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा आना बाकी है. देश में इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को सबसे अधिक मामले सामने आए थे, तब एक दिन में 97,894 केस दर्ज किए गए थे.
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले आए और 222 लोगों की मौत हुई. आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है.