कोरोना: कमजोर पड़ रही दूसरी लहर, 24 घंटे में दर्ज हुए 54 हजार नए मामले

Share on:

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होती दिखाई दे रही है. हर दिन कोरोना के नए मामलों लगातार बड़ी गिरावट देखी जा रही है. वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक, 24 घंटे में 54, 393 नए मामले सामने आए हैं. वहीं करीब 1,129 लोगों की मौत हुई. दूसरी ओर करीब 74,120 लोग ठीक भी हुए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को टीके की 53.4 लाख से अधिक खुराक दी गईं. मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई.