सीएसके के 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जाने पूरी खबर

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश में हर दिन तेज रफ़्तार से बढ़ता ही जा रहा है। वही आज भारत के क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर है । बता दे कि इंडियन प्रीमियर लीक (आईपीएल) के लिए सभी टीमें यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पंहुच चुकी है। साथ ही टीमों ने सेल्फ आइसोलेशन के बाद अब प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। लेकिन आज बड़ी बुरी खबर है कि सीएसके के 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाये गए है। संक्रमित खिलाड़ियों में एक तेज गेंदबाज भी शामिल है।

रिपोर्ट्स की माने तो 12 सदस्य जो कोरोना पॉजिटिव है उनमें स्पोर्ट स्टाफ और सोशल मीडिया टीम के सदस्य भी शामिल है।साथ ही एक तेज गेंदबाज के भी संक्रमित होने की खबर आयी है। हालांकि संक्रमित गेंदबाज के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दे कि सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) के सभी सदस्यों का कोविद-19 टेस्ट किया गया है वह स्थिर है और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

वही बीबीसीआई एमओपी के स्वास्थ्य अधिकारियो के निर्देशानुसार सीएसके के सभी सदस्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है। बता दे कि फिलहाल सीएसके या बीबीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।