देश में 80 फीसदी से अधिक हुआ कोरोना का रिकवरी रेट

Share on:

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि कोरोना से बढ़ते मरीजों के साथ ही इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने बताया कि भारत में अब तक कोरोना से रिकवर मामलों की संख्या 44 लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में यह सबसे बड़ी संख्या है।

इस आंकड़े के साथ ही देश का रिकवरी रेट 80 फीसदी से अधिक हो चुका है। पिछले 24 घंटों में देश में एक लाख से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई। कोरोना टेस्ट को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देश में अब तक 6.5 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर से 75,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 55 लाख के पार हो गए है।

वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 89,000 के करीब पहुंच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 45 लाख के करीब लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केस 9 लाख 75 हजार 861 हैं।