देशभर में टूटे कोरोना के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे मे तीन लाख के करीब नए संक्रमित दर्ज, 2020 की मौत

Mohit
Published on:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है और हर दिन के साथ सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड बना रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 24 घंटे देश में 2020 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। पिछले साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत की सर्वाधिक संख्या है. पहली बार देश में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है.

इस दौरान 2,94,115 नए संक्रमित मिले। यह भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ महामारी से मरने वाले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,570 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,56,09,004 है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,50,119 पर पहुंच गई. यह कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है.