भारत में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले में लगाम लगते हुए देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामले में कमी आई है। प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित शहर इंदौर में भी बीते करीब 1 सप्ताह से कोरोना में के रोजाना मिलने वाले मामले में भरी कमी देखने को मिली है। बीते 5 दिनों से लगातार इंदौर में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों से संख्या 50 के नीचे ही रही है। आपको बता दे कि देश में कोरोना का वैक्सीन का चुका है, एवं प्रथम चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है।
इंदौर में बीते 24 घंटे के दौरान 38 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, वहीं इस दौरान 1 संक्रमित की मौत भी हुई। कोरोना महामारी ने अभी तक इंदौर में 921 लोगों की जान ले ली है। इंदौर में फिलहाल 1,193 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक 57,135 संक्रमितों में से 55,021 लोगों ने इस महामारी को मत दे दी है। आज कुल 176 मरीज स्वास्थ होकर अपने घर लौटे है। जनवरी के 19दिनों में इंदौर में 1,995 पाजीटिव मरीज सामने आए है और इस दौरान 44 मौतें हुई है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 304 नए संक्रमित सामने आए। इस दौरान इंदौर में 38, जबलपुर में 26, भोपाल 74,ग्वालियर 12,धार 8,रतलाम 7,उज्जैन5,खरगोन 3,देवास,बडवानी और सागर 9-9,बैतूल 27 नये संक्रमित पाए गए।
वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते अभी तक राज्य में 3,765 कि मृत्यु कोरोना महामारी के चलते हुई। जिस में इंदौर में 921, भोपाल 599 ,जबलपुर 250 ,ग्वालियर 2और मौत के साथ 219 ,दमोह 82,छिंदवाड़ा 44 मौतें हुई।