कोरोना पॉजिटिव रणधीर कपूर को किया गया ICU में शिफ्ट, जानें उनका हेल्थ अपडेट

Ayushi
Published on:

रणधीर कपूर इन दिनों कोरोना की चपेट में हैं वह कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। दरअसल, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रणधीर के साथ उनके पांच स्टाफ मेंबर भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। उनको भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में अभी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि रणधीर कपूर को हाल ही में आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

दरअसल, रणधीर कपूर के साथ उनके पांच स्टाफ मेंबर भी कोरोना से पीड़ित हैं, उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में रणधीर ने कहा कि डॉक्टर्स को उनके कुछ और टेस्ट लेने हैं, जिस वजह से उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रख रहा है और मुझे लगता है कि टीना अंबानी भी। हर चीज कंट्रोल में है। वे मेरे लिए सब कुछ कर रहे हैं। पूरे टाइम डॉक्टर्स मेरे आस पास रहते हैं।

जानकारी के अनुसार, रणधीर ने पहले बताया था कि वे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं और उन्हें नहीं पता कि वे कैसे वायरस से संक्रमित हो गए। इसके अलावा रणधीर ने ये भी बताया कि करीना और करिश्मा कपूर ने भी कोविड टेस्ट करवाया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल पूरा परिवार घर पर क्वारंटीन पर है। गौरतलब है कि छोटे भाई ऋषि कपूर और राजीव कपूर दोनों के निधन के बाद अब रणधीर कपूर ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि अब चेम्बूर वाला पुश्तैनी घर बेचने वाले हैं, जहां वह बड़े हुए। जानकारी के अनुसार, रणधीर कपूर का ये फैसला फाइनल माना जा रहा है।