US को छोड़ा पीछे, देश में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना केस

Akanksha
Published on:

 

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले हफ्तेमे देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है। रविवार को तो कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 80 हजार के करीब मामले सामने आए है। एक दिन में इतने केस दर्ज करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार को रिकॉर्ड 78,761 केस सामने आए हैं। इससे पहले शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस जबकि शुक्रवार को 24 घंटे में 77,266 नए केस रिकॉर्ड हुए थे। देश में रविवार को कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। राजधानी में रविवार को 2,024 नए केस सामने आए हैं, जबकि 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1249 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,73,390 पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की कुल संख्या 4,426 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 16,408 नए मामले सामने आने के साथ रविवार को कुल आंकड़ा बढ़कर 7,80,689 पहुंच गया है। वहीं, 296 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24,399 हो गई है।

राजस्थान में कोरोना वायरस से रविवार को 13 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है। इसके साथ ही 1,450 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 80,227 हो गई है।