Indore News : फिर बढ़े कोरोना मरीज, जनता अपनी जवाबदेही पुनः करें सुनिश्चित

Share on:

इंदौर : कोरोना संक्रमण के केस में पुनः वृद्धि होने लगी है जो जिला प्रशासन सहित राज्य स्तर तक चिंता का कारण बन रहा है। इस स्थिति को नियंत्रित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कोविड के लिए पूर्व में चिन्हित 42 निजी तथा चार शासकीय अस्पतालों में पुनः कोविड-19 मरीजों के लिए के बिस्तरों की संख्या 1000 के स्थान पर 3424 करने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व में कोरोनावायरस कमी आने के कारण यह संख्या हजार बेड्स पर निश्चित कर दी थी। हाल ही में इंदौर में यूके स्ट्रेनके के 6 मरीज मिले हैं साथ ही बड़े निजी अस्पतालों में कोविड-19 के लिए वर्तमान में आरक्षित बेड भी भरने लगे हैं तथा जिस दर से कोरोना मरीजों की संख्या में तीव्रता से वृद्धि हो रही है। ऐसे हालात में जनता को पुनः सतर्क रहना होगा बड़े आयोजनों से दूरी के साथ-साथ वेक्सीन आने के कारण आयी फाल्स सिक्योरिटी की भावना से भी बचना होगा।

दो गज की दूरी तथा सैनिटाइजेशन पर पूरा ध्यान देना होगा और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना ही होगा अन्यथा संक्रमित होने की पूरी पूरी संभावना होगी, कृपया जनता अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करें तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें जिससे कि आने वाले समय में कोरोना के घातक स्वरूप को रोकने में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला सफल हो सके।