ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने से बढ़े कोरोना मरीज- स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

Ayushi
Published on:
prabhuram choudhary

भोपाल: इंदौर और भोपाल में बढ़ता कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दे, प्रभुराम चौधरी ने खुलासा करते हुए कहा कि इंदौर और भोपाल में लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपा रहे हैं। जिसकी वजह से प्रदेश के दोनों शहरों में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन कोरोना मरीज की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। वहीँ प्रभुराम चौधरी ने कोरोना कील अभयान को लेकर कहा कि यह अभियान पूरी तरह से सलफ रहा है। इस अभियान के चलते विभागों ने बहुत सारे मरीजों को चिन्हित किया है। वहीं मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोरोना के चलते सभी अस्पतालों में वेंटीलेटर बढ़ने के भी निर्देश दिए। कोरोना के उपचार को लेकर अब शिवराज सरकार कोई बी समझौता नहीं करेगी।