कोरोना का नया रिकॉर्ड: एक दिन में 24 हजार नए मामले, महाराष्ट्र में दो लाख के पार संक्रमितों की संख्या

Share on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को देशभर से कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में 24850 नए मामले सामने आने के बाद देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 73 हजार 165 हो गई है। देश में कोरोना से अब तक 19268 लोगों की मौत हो गई है।

अच्छी बात ये है कि कोविड-19 से अब तक ठीक 409083 मरीज ठीक हो चुके है। देश में कुल एक्टिव केस 2,35,433 हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 7,074 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 2,00,064 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 8,671 हो गई है। हालांकि 1,08,082 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,163 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कोरोना के कुल 83,237 केस हो गए हैं। मुंबई में कोरोना से अब तक 4,830 लोगों की मौत हुई है। 53,463 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।