कोरोना संक्रमितों और परिजनों के लिए खोली दुकान, सब कुछ मिल रहा FREE

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में इस संकट की घड़ी में हर कोई छोटी बड़ी मदद के लिए आगे आ रहा है, ऐसा ही एक मामला हम आपको बताने जा रहे है, यह एक दुकान पर कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के लिए सब कुछ फ्री है, जी हां सब कुछ मुफ्त में दिया जा रहा है। यह दुकान हिमाचल प्रदेश की है यहां नेरचौक बाजार के कुछ लोगों ने मिलकर निशुल्क सेवाएं शुरू की हैं।

बता दें कि इस दूकानपर केवल मरीजों के लिए नहीं बल्कि उनके परिजनों को भी मुफ्त खाना दिया जा रहा है, और देखते ही देखते हर कोई इस पहल में जुड़कर लोगों की मदद कर रहा है, इस दुकान पर न सिर्फ भोजन बल्कि दवा और अन्य जरूरी सामान भी दिया जा रहा है।

इस दूकान पर बोर्ड लगा हुआ है जिस पर लिखा है ‘फ्री फ्री फ्री…! कोरोना मरीजों व उनके परिजनों के लिए यहां खाना व अन्य सेवायें निशुल्क हैं’’ इस पहल में हर कोई मदद कर रहा है। दरअसल यहां फूड प्लाजा के नाम से जो ढाबा चल रहा था, लेकिन इस संकट के समय में लोगों की मदद के लिए इसे निशुल्क दुकान के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है, और अब यहां कोरोना मरीजों और उनके परिवार को तीन समय का भोजन, चाय, काढ़ा, दूध, जूस, दवाइयां, बिस्तर और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह से निशुल्क दिया जा रहा है। इस नेक पहल के जरिये रोजाना 100 लोगों को इस सेवा का लाभ मिल रहा है।