कोरोना: अब भारत में आपात इस्तेमाल के लिए आएगी नई सिंगल डोज वैक्सीन, इस कंपनी ने की ये मांग

Mohit
Published on:

कोरोना के खिलाफ जंग में जल्द ही भारत को एक और वैक्सीन मिल सकती है. दरअसल, अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी वैक्सनी के आपात इस्तेमाल के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी है.

खास बात यह है कि यह वैक्सीन सिंगल डोज वैक्सीन है. यानी इसकी एक ही डोज कोरोना के खिलाफ काफी है. भारत में अबतक जितनी भी वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस्तेमाल हो रही हैं, वे सभी डबल डोज वैक्सीन हैं.भारत में अभी तक भारत बॉयोटेक की को-वैक्सीन, कोविशील्ड व रूस की स्पूतनिक-वी का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ किया जा रहा है.

इन तीनों वैक्सीन के माध्यम से भारत में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. ऐसे में अगर भारत सरकार जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को अनुमति देती है तो यह चौथी वैक्सीन होगी, जिसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ किया जाएगा। इस वैक्सीन की एक ही डोज पर्याप्त होगी.