खंडवा : कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने खंडवा पहुंचे वन मंत्री शाह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि लोगों का हाल जानने के लिए उन्होंने कोविड सेंटर का जायजा लिया है। किसी भी मरीज को इलाज के अभाव में मरने नहीं दिया जाएगा। शासन ने इसीलिए उन्हें कोविड का प्रभार देकर भेजा है। यहां जो भी कमी है उन्हें दूर किया जाएगा।
मंत्री से जब दो-तीन दिनों से बड़ी संख्या में हो रही मरीजों की मौतों को लेकर सवाल पूछा तो वे गोलमोल जवाब देकर बचने का प्रयास करने लगे। उन्होंने कहा कि वे इसका जवाब नहीं दे सकते हैं। मरीजों की मौत का पूरा रिकार्ड प्रशासन के पास है। प्रशासन से बात कर आप लोगों को बता दिया जाएगा। हम मौतों के आंकड़े एकत्र करने नहीं आए हैं। मरीजों को बेहतर इलाज मिले, इसका प्रबंध कैसे हो यह देख रहे हैं। जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार हो जाएगा।
इसके लिए जरूरी निर्णय लिए गए हैं। कोरोना से मरने वाले किसी भी मरीज के शव को जिले की सीमा से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। यहीं पर प्रशासन स्वयं उसका अंतिम संस्कार करेगा। इतना कहते हुए वे स्वयं पत्रकारों के प्रश्नों में उलझ गए और चुप्पी साधकर अधूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ कर ही वहां से भाग निकले।