कोरोना ने ली महिला की जान, तो रिश्तेदारों ने अस्पताल में लगाई आग

Mohit
Published on:

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक अस्पताल में एक महिला की कोरोना की वजह से मौत के बाद काफी बवाल मच गया. महिला की मौत से नाराज रिश्‍तेदारों ने न केवल अस्‍पताल में तोड़फोड़ की बल्कि अस्‍पताल में आग लगाने की भी कोशिश की. रिश्‍तेदारों का आरोप है कि अस्‍पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है.

बता दें कि अस्‍पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने महिला के रिश्‍तेदारों पर मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी लोहित मातानी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि “रविवार को नागपुर के होप अस्पताल में एक 29 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई थी. महिला की मौत से नाराज उसके पति और उसके दोस्‍तों ने पहले डॉक्‍टरों के साथ झगड़ा किया इसके बाद जब बात बढ़ गई तो अस्‍पताल के रिसेप्‍शन में काफी तोड़फोड़ की.”

उन्होंने आगे बताया कि “इस दौरान महिला के रिश्‍तेदार पेट्रोल लेकर आए और उन्‍होंने रिसेप्‍शन टेबल में आग लगा दी. हालांकि समय रहने आग को बुझा दिया गया. अस्‍पताल में हुई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुइ है. अस्‍पताल में तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले में 11 आरोपियों में से 10 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.”