मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना महामारी अपना भयंकर रूप दिखा रही है। दिसंबर माह की शुरुआत में कोरोना ने एक बार फिर से प्रदेश पर हावी होते हुए नजर आ रहा है। राज्य के 2 प्रमुख शहर इस कोरोना महामारी का केंद्र बन रहे है। जहाँ इंदौर में एक तरफ करीब 11वें दिन पाँच सौ पार मामले सामने आये तो वहीं प्रदेश की राजधानी में भी लगातार 11वें दिन 300 से ज्यादा मामले दर्ज किये गए।
बता दे, इंदौर में दिसंबर की शुरुआत में छह सौ के करीब नये पाजीटिव पाए गए है। इससे पहले 22 नवम्वर को सर्वाधिक 586 पाजीटिव निकले थे। इंदौर में मौत का आंकडा भी बढ रहा है। 12 दिनों में 6,663 पाजीटिव और 41 मौतें हुई है। इंदौर में आज टेस्ट और सैंपल पाँच हजार से अधिक 5,274 टेस्ट हुए और 5,280 सैंपल लिए गए। वहीं एक्टिव 4,556 केस इतने है।
इसके अलावा भोपाल में लगातार 11दिन तीन सौ पार के बाद पहली बार तीन सौ से कम- 269 नये पॉजिटिव पाए गए है। बाकी म.प्र.में कोरोना प्रकोप में कमी है। बता दे, म.प्र.में 1,357 नये पाजीटिव और 10 मौते जिसमें आधी मौतें इंदौर-भोपाल की है। म.प्र . में 14,435 मौजूदा पाजीटिव जिसमें भोपाल के 2,904 शामिल है। म.प्र.में आज 28,760 टेस्ट हुए, जिसमें से 27,403 नेगेटिव पाए गए है। वहीं 2 दिसम्बर को 38 लाख से अधिक टेस्ट हो जाएंगे।
जानकरी के मुताबिक, इंदौर में अब तक 5,18,563 टेस्ट हुए है। इसके अलावा पॉजिटिव संख्या की बात करें तो हर जगह कोरोना की रफ़्तार तेज है। भोपाल 520 ,जबलपुर 225 ,ग्वालियर 182 ,सागर 140, उज्जैन 100,खरगोन 77 ,दमोह 71,रतलाम 70 ,बैतूल 66,खंडवा और राजगढ़ 57 -57 मौतें सहित म.प्र . में 3,276 की मृत्यु, ग्वालियर 47 ,जबलपुर 32 ,उज्जैन 27 ,रतलाम 26 ,सागर 23, खरगोन, रीवा और बालाघाट 21-21,देवास 20,बडवानी 18,सतना 17,बैतूल 16, छिंदवाड़ा और विदिशा 15-15,धार 14 नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 2,08,112 में से 1,90,491ठीक, जबलपुर में 14,291में से 13,504 ठीक, आज 82डिस्चार्ज, 2और मौत ,इस समय 562पाजीटिव, आज 1,726 टेस्ट लिए।