IPL पर कोरोना कहर, BCCI ने सस्पेंड किया 14 वां इंडियन प्रीमियर लीग

Ayushi
Published on:

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच हाल आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल वें सीजन को हाल ही में ससपेंड कर दिया गया है। इसकी जानकारी BCCI द्वारा दी गई है। दरअसल, टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत ‘बायो-बबल’ का हवाला दिया था, जिसके बाद 29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके। ऐसे में चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए। लेकिन अब खबर ये है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन के 30वां मैच नहीं खेला जा सका था।

वहीं आज होने वाले मुंबई-सनराइजर्स मैच को लेकर पहले से ही चिंता बनी हुई थी, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सीएसके के खिलाफ मैच खेला था और मैच के दौरान बालाजी उसके कई खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे। बताया जा रहा है कि सनराइजर्स के ऋद्धिमान साह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने कि खबर मिली है। इससे पहले KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा भी पॉजिटिव हैं।

इन शहरों में होने थे मैच –

बता दे, ये सभी मुकाबले 4 शहर अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में होने थे। लेकिन चारों शहर में कोरोना की स्थिति खराब है। दरअसल, बीते कुछ दिनों मे कोरोना संक्रमण के रोज 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। ऐसे में दिल्ली में दूसरे लेग के चार मैच बाकी थे। साथ ही अहमदाबाद में प्लेऑफ और फाइनल समेत 7 मैच और बाकी थे। इसके अलावा बैंगलोर में भी 10 मुकाबले होने थे।वहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कोई मैच नहीं हुआ था। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भी अब तक सीजन का कोई मैच नहीं खेला गया था।