Corona Update : रंगों से भरा त्यौहार होली आने में बस कुछ ही दिन बाकी है और कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। जी हां, आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित कई राज्यों में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बीते 15 दिनों में कोरोना के मामले ढाई गुना बढ़ गए हैं। वहीं पिछले साल मई के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मामले अब दर्ज हुए हैं।
कोरोना की चपेट में आए राजस्थान के सीएम
राजस्थान के कोरोना के बिगड़ते हालात ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इतना ही नहीं जनता के साथ साथ वहां के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली में बुधवार को 63 मामले दर्ज किए गए। दक्षिण के राज्यों में कोरोना के मरीज कम हुए हैं ,लेकिन उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 15 दिनों में राजधानी में कुल 459 मामले आए हैं, इससे पहले 15 दोनों में 191 केस थे। उससे पहले सिर्फ 73 ही थे। राजस्थान में बीते 15 दिनों में 226 मरीज सामने आए हैं। जबकि इससे पहले के पखवाड़े में आंकड़ा में है 96 और 27 था।
यूपी में 20 जनवरी से 4 फरवरी के बीच में 12 कोरोना मरीज दर्ज किए गए थे, लेकिन इसके बाद के 15 दिनों में कोविड कैस बढ़कर 3 गुना हो गए हैं। 4 फरवरी से 19 फरवरी के बीच यात्रा बढ़कर 26 हो गया। बीते 15 दोनों यानी 19 फरवरी से 5 मार्च के बीच की आंकड़ा बढ़कर 164 हो गया। यही हाल बिहार के भी हैं। बीते 15 दिनों के तुलना में इस बार कोरोना केस 14 से बढ़कर 103 हो गए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या और ज्यादा हो सकती है, लेकिन कम टेस्टिंग की वजह से ज्यादा मामलों का खुलासा नहीं हो रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अगर टेस्टिंग बढ़ाई गई तो इस आंकड़े में और छल दिखेगा।