देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. वहीं अब मध्यप्रदेश में भी संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है. जिसके चलते राज्य सरकार ने भी कोरोना से निपटने के लिए सख्ती बढ़ा दी है और लॉकडाउन लगा दिया है.
वहीं अब मध्यप्रदेश के भोपाल में भी संक्रमण तेज हो गया है. जिसके चलते 10 दिनों के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय बंद किया गया है. भाजपा कार्यालय के दोनों दरवाजों को बंद किया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 अप्रैल को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश में नए संक्रमित बढे है. इंदौर में लगातार तीसरे दिन 900 के पार संक्रमित सामने आए हैं. 11अप्रैल को सबसे अधिक 923 नए पोसिटिव केस आए हैं. वहीं 6 लोगों की जान भी गई है.