कोरोना: भारत ने तोड़ा संक्रमितों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, US को पछाड़ा बना नया एपिसेंटर

Share on:

देशभर में कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिसके चलते भारत इस वक्त दुनिया में कोरोना वायरस के महासंकट का एपिसेंटर बन गया है. आज यानी गुरुवार को भारत में कोरोना के 3.14 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं. दुनिया में एक दिन में किसी एक देश में आए ये सबसे ज्यादा नए केस हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी में अमेरिका में 3 लाख के करीब कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे.

खबरों के अनुसार, जनवरी 2021 में अमेरिका में 297,430 केस दर्ज किए गए थे. लेकिन इस आंकड़े को छूने के बाद से ही अमेरिका में लगातार केसों की संख्या कम होती गई है. लेकिन वहां पर भी कोरोना का संकट अभी भी बना हुआ है.

वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 2101 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 79 हजार 372 मरीज ठीक हुए. कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 84 हजार 672 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गई है. देश में अभी 22 लाख 84 हजार 209 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.3 फीसदी है.