कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन! 4 महीने बाद एक दिन में मिले 700 केस, केंद्र ने 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए ये निर्देश

Share on:

नई दिल्ली। देश भर में बढ़ रहे फ्लू के मामलों के बीच कोरोना वायरस के केस भी एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में देश में 754 नए कोरोना केस मिले हैं, वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई है। बताया जा रहा है कि, 123 दिन में पहली बार गुरुवार को 700 से ज्यादा कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए।

इससे चिंतित केंद्र सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 6 राज्यों को चिट्ठी लिखी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कोरोना के लगातार मरीज बढ़ने की सूचना आ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन छह राज्यों की सरकार को पत्र लिखा है और कोरोना को लेकर मरीजों के टेस्ट और वैक्सीनेशन में पांच गुना तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ महीने में कोविड के केस में कमी आई थी लेकिन पिछले एक हफ्ते से केस में अचानक बढोत्तरी देखने को मिल रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, महाराष्ट्र में कोरोना से दो मौतें हुईं जबकि 155 नए मामले दर्ज हुए हैं। तेलंगाना में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस 4,623 हैं। देश में करीब 4 महीने बाद 700 से ज्यादा नए केस मिले हैं। केंद्र ने एहतियात बरतने की सलाह दी है।